त्रिपुरा ने प्लेट ग्रुप में नगालैंड को 10 विकेट से हराया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:44 IST2021-12-12T18:44:49+5:302021-12-12T18:44:49+5:30

Tripura beat Nagaland by 10 wickets in Plate Group | त्रिपुरा ने प्लेट ग्रुप में नगालैंड को 10 विकेट से हराया

त्रिपुरा ने प्लेट ग्रुप में नगालैंड को 10 विकेट से हराया

जयपुर, 12 दिसंबर त्रिपुरा ने रविवार को यहां विजय हजारे ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच में नगालैंड को 10 विकेट से हराकर राष्ट्रीय एक दिवसीय टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की जबकि मेघालय ने भी मिजोरम की चुनौती को पस्त करते हुए लगातार चौथी जीत अपने नाम की।

त्रिपुरा के लिये अनुभवी एम मुरासिंह ने शानदार प्रदर्शन किया जिनके पांच विकेट से टीम ने नगालैंड को 14 ओवर में 48 रन पर समेट दिया। त्रिपुरा ने 10.1 ओवर में जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट 2.739 कर दिया जो मेघालय के 1.475 से काफी आगे है।

मेघालय के कप्तान और विकेटकीपर पुनीत बिष्ट ने 142 रन (129 गेंद, 20 चौके और एक छक्के) से अपनी टीम को 49 ओवर में 237 रन बनाने में मदद की।

इसके जवाब में मिजोरम के कप्तान और विकेटकीपर उदय कौल ने 109 (123 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) की पारी खेली लेकिन यह भी उन्हें जीत दिलाने के लिये काफी नहीं रही और टीम 19 रन से हार गयी।

मेघालय और त्रिपुरा के बीच मंगलवार को होने वाले मुकाबले से पता चलेगा कि कौन सी टीम अगले चरण के लिये क्वालीफाई करेगी।

अन्य मैचों में अरूणाचल प्रदेश को मणिपुर से आठ विकेट से जबकि सिक्किम को बिहार से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura beat Nagaland by 10 wickets in Plate Group

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे