पोलार्ड, खान के शानदार प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइट राइडर्स सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: September 13, 2021 11:42 IST2021-09-13T11:42:14+5:302021-09-13T11:42:14+5:30

Trinbago Knight Riders reach semi-finals on Pollard, Khan | पोलार्ड, खान के शानदार प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइट राइडर्स सेमीफाइनल में

पोलार्ड, खान के शानदार प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइट राइडर्स सेमीफाइनल में

बासेटेरे, 13 सितंबर कीरोन पोलार्ड (51) और अली खान (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने मेजबान सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को चार विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

टीकेआर लीग चरण के बाद अंकतालिका में शीर्ष पर रही । अब उनका सामना पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को सेंट लूसिया किंग्स से होगा जबकि पैट्रियट्स और गयाना अमेजन वारियर्स दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे ।

पैट्रियट्स की शुरूआत धीमी रही और क्रिस गेल पांच रन बनाकर आउट हो गए । जोशुआ डा सिल्वा ने 45 गेंद में 50 रन बनाये लेकिन टीम के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी । शेरफान रदरफोर्ड और ड्वेन ब्रावो ने 25 . 25 रन की पारी खेली लेकिन दोनों दस गेंद के अंतर में आउट हो गए । पैट्रियट्स ने सात विकेट पर 147 रन बनाये । टीकेआर के लिये खान ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये ।

टीकेआर की शुरूआत भी धीमी रही लेकिन पहले छह ओवर में एकमात्र विकेट लैंडल सिमंस के रूप में गिरा जिन्हें फेबियन एलेन ने आउट किया । पोलार्ड ने हालांकि 20 गेंद में 50 रन बनाकर टीकेआर की जीत तय कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinbago Knight Riders reach semi-finals on Pollard, Khan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे