लवलीना के खिलाफ ट्रायल की मांग का खारिज, भट बनेंगे महिला मुक्केबाजी के राष्ट्रीय कोच

By भाषा | Updated: November 7, 2021 12:56 IST2021-11-07T12:56:24+5:302021-11-07T12:56:24+5:30

Trial demand against Lovlina rejected, Bhat will become the national coach of women's boxing | लवलीना के खिलाफ ट्रायल की मांग का खारिज, भट बनेंगे महिला मुक्केबाजी के राष्ट्रीय कोच

लवलीना के खिलाफ ट्रायल की मांग का खारिज, भट बनेंगे महिला मुक्केबाजी के राष्ट्रीय कोच

... पूनम मेहरा...

नयी दिल्ली, सात नवंबर लंबे समय से राष्ट्रीय युवा टीम के कोच के तौर पर काम कर रहे भास्कर भट का विश्व चैंपियनशिप से पहले सीनियर महिला मुक्केबाजी का मुख्य कोच बनना लगभग तय है, तो वहीं ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर की स्वर्ण विजेता अरुंधति चौधरी द्वारा ट्रायल के अनुरोध को खारिज कर दिया गया।

भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के महासचिव हेमंत कालिता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि लवलीना को 70 किग्रा वर्ग में सीधे प्रवेश देने के निर्णय पर फिर से विचार नहीं किया जायेगा। इससे पहले अरुंधति ने एक खुला पत्र जारी कर ‘ खेल की निष्पक्षता बनाये रखने और हर बार खुद को साबित करने की आवश्यकता’ का हवाला देते हुए ट्रायल की मांग की थी।

कालिता ने कहा, ‘‘ महिला विश्व चैंपियनशिप के लिए कोई ट्रायल नहीं होगा। जैसा कि सितंबर में कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान तय किया गया था, लवलीना के वर्ग को छोड़ कर हर वर्ग के राष्ट्रीय चैंपियन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लवलीना को सीधे प्रवेश देने का निर्णय उनके तोक्यो ओलंपिक प्रदर्शन पर आधारित था। इसे बदला नहीं जायेगा।’’

महिला विश्व चैंपियनशिप का आयोजन दिसंबर में इस्तांबुल में होगा। प्रतियोगिता की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

 चौबीस साल की बोरगोहेन इस स्पर्धा की दो बार की कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि 19 वर्षीय अरुंधति ने इस साल की शुरुआत में युवा विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

लंबे समय से राष्ट्रीय युवा कोच के तौर पर कार्यरत भट को सीनियर महिला टीम के शिविर का प्रभार दिया जाना तय है क्योंकि बीएफआई ने हाई परफार्मेंस निदेशक राफेल बर्गमास्को और मुख्य कोच मोहम्मद अली कमर के अनुबंधों को आगे नहीं बढ़ाया है।

उत्तराखंड के रहने वाले 56 वर्षीय भट 2017 से युवा टीम के साथ हैं और 2005 से 2012 तक सीनियर महिला शिविर में सहायक कोच थे। उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने के लिए 2012 से 2017 के बीच कोचिंग से ब्रेक लिया था।

पूर्व राष्ट्रीय कांस्य पदक विजेता भट 1989 में पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान से अपना कोचिंग डिप्लोमा पूरा करने के बाद 1992 में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) से जुड़े थे।

उनके भाई डी पी भट भी एक पूर्व मुक्केबाज हैं, जिन्होंने प्रशासन में कदम रखने से पहले रेफरी/जज की भूमिका निभाई थी।

भट ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह जिम्मेदारी मिलने पर मैं सम्मानित महसूस करूंगा। मैं पहले भी महिला टीम के साथ रहा हूं। इसलिए मैं इस जिम्मेदारी की जरूरतों को अच्छे से जानता हूं।’’

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव इस महीने के आखिर में राष्ट्रीय महासंघ के साथ देश में खेल के विकास पर चर्चा करने के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं।

कालिता ने कहा, ‘‘उनका भारत दौरा एशिया दौरे का हिस्सा होगा जिसे वह इस महीने शुरू करने की योजना बना रहे हैं। वह 21 नवंबर के बाद या आखिरी सप्ताह में यहां आ सकते हैं। यह मुक्केबाजी के विकास पर चर्चा करने के बारे में होगा।’’

पुरुष मुक्केबाजी टीम के हाई परफार्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा के करार को दिसंबर के अंत तक का बढ़ाया गया है लेकिन वह और अधिक समय तक यहां रुक सकते हैं।

यह पता चला है कि महासंघ अभी भी एक नये विदेशी कोच की तलाश में है, लेकिन जब तक उसे बेहतर उम्मीदवार नहीं मिलता तब तक नीवा भारतीय टीम के साथ बने रह सकते हैं।

बीएफआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘जब तक हम उनकी जगह लेने के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं ढूंढ लेते, तब तक पद खाली छोड़ने का कोई मतलब नहीं है। हमारी तलाश जारी है, लेकिन जब तक कोई विकल्प नहीं मिलता तब तक वे पद पर बने रहेंगे।’’

नीवा का करार ओलंपिक के समापन के साथ ही खत्म हो गया था लेकिन उन्हें विस्तार दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trial demand against Lovlina rejected, Bhat will become the national coach of women's boxing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे