टीआरएयू और इंडियन एरोज ने गोल रहित ड्रॉ खेला
By भाषा | Updated: December 26, 2021 17:33 IST2021-12-26T17:33:04+5:302021-12-26T17:33:04+5:30

टीआरएयू और इंडियन एरोज ने गोल रहित ड्रॉ खेला
कोलकाता, 26 दिसंबर टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू)और इंडियन एरोज ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन रविवार को यहां मोहन बागान मैदान में गोल रहित ड्रॉ खेला।
दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वे इसे भुनाने में सफल नहीं रहे।
इंडियन एरोज के कप्तान प्रतीब गोगोई के पास छठें मिनट में गोल करने का आसान मौका था लेकिन टीआरएयू के गोलकीपर अमृत गोप ने शानदार बचाव कर उनके प्रयास को विफल कर दिया।
इसी तरह मैच के 28वें मिनट में टीआरएयू ने बढ़त हासिल करने के आसान मौको को गांवा दिया। नरेश सिंह के टीम के लिए शानदार मौका बनाया लेकिन अकोबिर तुरेव के हेडर को सज्जाद हुसैन पार्रे ने गोल पोस्ट से दूर कर दिया।
मैच के 89वें मिनट में सज्जाद को दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया जिससे उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। लेकिन टीम ने आखिरी क्षणों में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए टीआरएयू को कोई मौका नहीं दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।