रेबिक की हैट्रिक से मिलान से टोरिनो को 7-0 से रौंदा

By भाषा | Updated: May 13, 2021 17:04 IST2021-05-13T17:04:39+5:302021-05-13T17:04:39+5:30

Torino thrashed 7-0 from Milan with a hat-trick from Rebik | रेबिक की हैट्रिक से मिलान से टोरिनो को 7-0 से रौंदा

रेबिक की हैट्रिक से मिलान से टोरिनो को 7-0 से रौंदा

मिलान, 13 मई (एपी) एंटे रेबिक के 12 मिनट के अंदर बनायी गयी हैट्रिक की मदद से एसी मिलान ने इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग सीरि ए में टोरिनो को 7-0 से हरा कर चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

रेबिक की हैट्रिक के अलावा थेओ हेर्नांडेज ने भी टीम के लिए दो गोल किये। इस जीत के साथ मिलान की टीम तालिका में तीसरे स्थान बनी हुई है।

मिलान और अटलांटा के 36 मैचों में एक सामना 75-75 अंक है लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण अटलांटा दूसरे स्थान पर है।

अटलांटा ने एक अन्य मुकाबले में बेनेवेंटो को 2-0 से हराया।

तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज जुवेंटस ने सासुओलो को 3-1 से शिकस्त दी।

लीग खिताब पक्का कर चुके इंटर मिलान ने रोमा को 3-1 और गेनोआ ने बोलोगना को 2-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Torino thrashed 7-0 from Milan with a hat-trick from Rebik

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे