शीर्ष रग्बी टीमों ने दे डाली धमकी, कहा- हम चैंपियन्स कप का बहिष्कार करेंगे

By भाषा | Published: May 11, 2020 04:28 PM2020-05-11T16:28:05+5:302020-05-11T16:28:05+5:30

फ्रांस की लीग चाहती है कि उसे शीर्ष स्तर की इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में छह की जगह आठ स्थान मिले जिससे कि 20 बार का फ्रेंच चैंपियन टोलोसी और मोंटपेलियर टूर्नामेंट में जगह बना सकें...

Top 14 threatens Champions Cup boycott - report | शीर्ष रग्बी टीमों ने दे डाली धमकी, कहा- हम चैंपियन्स कप का बहिष्कार करेंगे

शीर्ष रग्बी टीमों ने दे डाली धमकी, कहा- हम चैंपियन्स कप का बहिष्कार करेंगे

फ्रांस के शीर्ष 14 रग्बी क्लबों को अगर अगले सत्र के यूरोपीय चैंपियनशिप कप में आठ स्थान नहीं मिलते हैं तो वे इस प्रतियोगिता का बहिष्कार कर सकते हैं। समाचार पत्र ‘मिडी ओलंपिक’ ने अपनी खबर में यह जानकारी दी।

फ्रांस की लीग चाहती है कि उसे शीर्ष स्तर की इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में छह की जगह आठ स्थान मिले जिससे कि 20 बार का फ्रेंच चैंपियन टोलोसी और मोंटपेलियर टूर्नामेंट में जगह बना सकें।

अप्रैल में जगह शीर्ष 14 टीमों की घोषणा की गई तो टोलोसी सातवें जबकि मोंटपेलियर आठवें स्थान पर थे। चैंपियन्स कप और दूसरे दर्जे के चैलेंज कप का आयोजन करने वाला ईपीसीआर कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले साल सुधारवादी कदम उठाने पर विचार कर रहा है।

ईपीसीआर के सामने जो विकल्प हैं उनमें मुख्य टूर्नामेंट में टीमों की संख्या 18 से बढ़ाकर 24 करना भी शामिल है जो फ्रांस की टीमों के हित में हो सकता है।

Web Title: Top 14 threatens Champions Cup boycott - report

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे