तोक्यो पैरालंपिक: भागत और पलक मिश्रित युगल में पहला मैच हारे

By भाषा | Published: September 1, 2021 04:34 PM2021-09-01T16:34:04+5:302021-09-01T16:34:04+5:30

Tokyo Paralympics: Bhagat and Palak lose first match in mixed doubles | तोक्यो पैरालंपिक: भागत और पलक मिश्रित युगल में पहला मैच हारे

तोक्यो पैरालंपिक: भागत और पलक मिश्रित युगल में पहला मैच हारे

प्रमोद भगत और पलक कोहली की भारत की मिश्रित युगल जोड़ी को बुधवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में लुकास माजुर और फॉस्टीन नोएल की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।एसएल3-एसयू5 वर्ग में चुनौती पेश कर रहे भगत और पलक को योयोगी राष्ट्रीय स्टेडियम में फ्रांस की जोड़ी के खिलाफ 43 मिनट में 9-21 21-15 19-21 से हार झेलनी पड़ी।भारतीय जोड़ी की शुरुआत खराब रही और पहले ब्रेक के समय वे 5-11 से पीछे थे। फ्रांस की जोड़ी ने इसके बाद दबदबा बनाए रखा और पहला गेम आसानी से जीत लिया।दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया और 13-11 से बढ़त बनाने में सफल रही। माजुर और नोएल ने इसके बाद एक अंक जुटाया लेकिन भारतीय जोड़ी ने लगातार सात अंक के साथ ब्रेक प्वाइंट हासिल किए। फ्रांस की जोड़ी ने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए लेकिन भगत और पलक ने अगला अंक जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।दूसरी वरीय जोड़ी ने तीसरे और निर्णायक गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 13-9 की बढ़त बनाई लेकिन भगत और पलक शानदार वापसी करते हुए 15-14 की बढ़त बनाने में सफल रहे।माजुर और नोएल ने हालांकि एक बार फिर बढ़त बनाई और गेम तथा मैच जीत लिया।इस ग्रुप की एक अन्य जोड़ी थाईलैंड के सिरिपोंग टीमारोम और सेनसुपा निपादा की है।गत विश्व चैंपियन भगत पुरुष एकल एसएल3 में भी चुनौती पेश करेंगे जबकि पलक को पारूल परमार के साथ महिला युगल (एसएल3-एसयू5) और महिला एकल (एसयू5) में भी हिस्सा लेना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tokyo Paralympics: Bhagat and Palak lose first match in mixed doubles

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TokyoIndiaभारत