लाइव न्यूज़ :

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु की शानदार जीत, जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

By विनीत कुमार | Updated: July 30, 2021 15:08 IST

Tokyo Olympics: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वॉर्टर फाइल में जापान की अकाने यामागुची को हराया।

Open in App
ठळक मुद्देपीवी सिंधु ने क्वॉर्टर फाइनल में अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हरायापहले गेम में आसान जीत के बाद सिंधु को यामागुची से मिली जबर्दस्त टक्कर

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल कर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। बैडमिंटन की महिला सिंग्लस के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने शुक्रवार को जापान की अपनी प्रतिद्वंद्वी अकाने यामागुची को 56 मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-13, 22-20 से मात दी।  

दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ सिंधु की ये 19वें मुकाबले में 12वीं जीत है। सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बहरहाल, क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में छठी वरीय सिंधु ने पहला गेम 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया। गेम की शुरुआत में चौथी वरीय यामागुची सिंधु को अच्छी टक्कर देती नजर आ रही थीं। हालांकि सिंधु ने जल्दी ही वापसी करते हुए गेम में वापसी की और फिर अंतर और बढ़ाते हुए गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में सिंधु और यामागुची के बीच जबर्दस्त टक्कर

दूसरे गेम में भी यामागुची ने जोर लगाया और एक समय सिंधु केवल 6-4 की बढ़त बनाए हुई थीं। इसके बाद सिंधु ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद दोनों खिलाड़ियों में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। सिंधु ने जरूर बेहतरीन खेल जारी रखा और 14-8 से आगे हो चली थीं। 

वहीं, यामागुची ने इसके बाद वापसी की और एक समय स्कोर वे अंतर कम कर 11-14 और फिर 15-15 तक स्कोर को पहुंचाने में कामयाब रहीं। यामागुची यहीं नहीं रूकी और फिर उन्होंने 18-16 से बढ़त कायम कर ली।

सिंधु ने यहां फिर जोर लगाया और 18-18 की बराबरी करने में कामयाब रहीं। इसके बाद 22-20 से गेम जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

सिंधु ने इससे पहले गुरुवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी। उन्होंने प्री क्वॉर्टर फाइनल में मिया को 21-15, 21-13 से हराया था। डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही।

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020पी वी सिंधु
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व17 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब और 12 टूर्नामेंट में उपविजेता, दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ताई जु यिंग ने लिया संन्यास, पीवी सिंधू ने मार्मिक पोस्ट लिख दी विदाई 

अन्य खेलBadminton: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटीं पीवी सिंधू, चोट के कारण लिया फैसला

अन्य खेलकौन हैं वेंकट दत्ता साईं, पीवी सिंधु के होने वाले पति, जिन्होंने IPL टीम का प्रबंधन किया है?

भारतSyed Modi International: 2024 में खिताब का सूखा समाप्त?, त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की पहली जोड़ी, जुलाई 2022 के बाद पीवी सिंधु चैंपियन, सेन ने 'लक्ष्य' भेदा

भारतRani Rampal retires: 16 साल करियर, 254 मैच और 205 गोल?, हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास की घोषणा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!