तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने खेलों के आयोजन का भरोसा दिया

By भाषा | Updated: February 2, 2021 19:32 IST2021-02-02T19:32:04+5:302021-02-02T19:32:04+5:30

Tokyo Olympics organizers give assurance of organizing the Games | तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने खेलों के आयोजन का भरोसा दिया

तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने खेलों के आयोजन का भरोसा दिया

तोक्यो, दो फरवरी (एपी) तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने जापान के सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से मंगलवार को कहा कि ‘खेल (ओलंपिक आयोजन) होंगे’।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके मोरी ने सांसदों से कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोरोना वायरस की क्या स्थिति होगी, हम खेल आयोजित करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ खेलों का आयोजन होगा या नहीं इस बात को छोड़कर हमें यह चर्चा करनी चाहिये कि हम इसका आयोजन कैसे करेंगे।’’

ओलंपिक के रद्द होने की संभावना से जुड़ी खबरों के बीच मोरी और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बॉक ने कई बार इसके आयोजन को लेकर सकारात्मक बयान दिया है।

आईओसी ने दावा किया था कि ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से 11,000 एथलीटों और 10,000 से अधिक जजों, अधिकारियों, मीडिया, प्रसारणकर्ताओं, प्रायोजकों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मौजूदगी में होगा। पैरालंपिक का आयोजन 24 अगस्त से होगा जिसमें 4,400 खिलाड़ी भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tokyo Olympics organizers give assurance of organizing the Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे