Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने किया धमाल,  पिछड़ने के बाद जीते, चीन ताइपै को हराकर क्वार्टर फाइनल में

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 24, 2021 07:39 AM2021-07-24T07:39:42+5:302021-07-24T07:43:55+5:30

Tokyo Olympics:  अब उनका सामना दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

Tokyo Olympics Deepika Kumari and Praveen Jadhav won defeating China Taipei in the quarterfinals | Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने किया धमाल,  पिछड़ने के बाद जीते, चीन ताइपै को हराकर क्वार्टर फाइनल में

दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपै को हराकर मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Highlightsमिश्रित युगल तीरंदाजी स्पर्धा पहली बार ओलंपिक में खेली जा रही है। इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं।इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं।

Tokyo Olympics: भारत ने तोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी टीम स्पर्धा में शनिवार को शानदार शुरुआत की जब दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपै को हराकर मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहला सेट एक अंक से गंवाने के बाद भारतीय टीम 1 . 3 से पिछड़ रही थी और उसे हर हालत में तीसरा सेट जीतना था। पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ खेल रहे जाधव और दीपिका ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने लिन चिया एन और तांग चिन चुन के खिलाफ यह मुकाबला 5 . 3 से जीता। अब उनका सामना दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। मिश्रित युगल तीरंदाजी स्पर्धा पहली बार ओलंपिक में खेली जा रही है। 

इससे पहले तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की शुरुआत शनिवार को खराब रही जब पदक उम्मीद मानी जा रही इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं।

इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं। शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया जिनमें नॉर्वे की डुएस्टाड जेनेट हेग ने 632. 9 के स्कोर के साथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन का नया रिकॉर्ड बनाकर पहला स्थान हासिल किया।

कोरिया की पार्क हीमून (631.7) दूसरे और अमेरिका की मैरी टकर (631.4) तीसरे स्थान पर रहीं । इलावेनिल और चंदेला की शुरूआत काफी खराब रही और दोनों उससे उबर नहीं सकीं । इस साल दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली इलावेनिल ने पहली दो सीरिज में 104 .3 और 104 स्कोर करने के बाद तीसरी सीरिज में वापसी करते हुए 106 स्कोर किया लेकिन फिर आखिरी तीन सीरिज में 104.2, 103.5 और 104.5 स्कोर ही कर सकीं। वहीं रियो ओलंपिक में 34वें स्थान पर रही चंदेला ने 104.5, 102.5, 104.9,104.2, 102.2 और 103.6 स्कोर किया ।

Web Title: Tokyo Olympics Deepika Kumari and Praveen Jadhav won defeating China Taipei in the quarterfinals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे