Tokyo Olympic: ईरानी पहलवान को चित्त कर सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 6, 2021 10:11 IST2021-08-06T10:06:18+5:302021-08-06T10:11:46+5:30
टोक्यो ओलंपिक में भारत के बजरंग पूनिया ने ईरान के मोर्तेजा चेका को हराकर 65 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बजरंग पूनिया पहले राउंड में पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में ईरानी पहलवान को चित कर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Tokyo Olympic: ईरानी पहलवान को चित्त कर सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया
टोक्यो ओलंपिक में भारत के बजरंग पूनिया ने ईरान के मोर्तेजा चेका को हराकर 65 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बजरंग पूनिया पहले राउंड में पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में ईरानी पहलवान को चित्त कर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
BAJRANG ADVANCES TO SEMIFINAL!!#IND@BajrangPunia advances to the semifinal of Men’s freestyle 65 Kg by winning by fall against #IRI Morteza Cheka Ghiasi
— SAIMedia (@Media_SAI) August 6, 2021
Watch this space for updates on #Olympics#Tokyo2020#Cheer4Indiapic.twitter.com/Kzi5xPknbl
क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के पहलवान को दी मात
इससे पहले उन्होंने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. बजरंग पूनिया मेडल जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इससे पहले भी भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने गुरूवार को भारत के लिए रजत पदक जीता था.
India’s Seema Bisla goes down 1-3 to Tunisia's Sarra Hamdi in the pre-quarterfinal of the Women's 50 Kg Freestyle wrestling at #Tokyo2020
— SAIMedia (@Media_SAI) August 6, 2021
Watch this space for more updates on #Olympics#Wrestling#Cheer4India
सीमा बिस्ला की 1-3 से हार
अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किलोवर्ग के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हार गई. सीमा को हमदी ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. मुकाबले में कोई दाव देखने को नहीं मिले. हमदी ने तीन में से दो अंक पुशआउट पर और एक सीमा के रक्षात्मक खेल पर बनाये. सीमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का देकर 1 अंक बनाया. अब अगर हमदी फाइनल में पहुंचती है तो उसे रेपेशॉज खेलने का मौका मिलेगा. सीमा ने 2017 के बाद से कोई राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन मई में सोफिया में आयोजित हुए विश्व ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर ओलंपिक में जगह बनाई थी.