Tokyo Olympic: ईरानी पहलवान को चित्त कर सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 6, 2021 10:11 IST2021-08-06T10:06:18+5:302021-08-06T10:11:46+5:30

टोक्यो ओलंपिक में भारत के बजरंग पूनिया ने ईरान के मोर्तेजा चेका को हराकर 65 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बजरंग पूनिया पहले राउंड में पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में ईरानी पहलवान को चित कर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Tokyo Olympics: Bajrang Punia enters Semifinal in 65 kg freestyle wrestling, wins by fall | Tokyo Olympic: ईरानी पहलवान को चित्त कर सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया

Tokyo Olympic: ईरानी पहलवान को चित्त कर सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पूनिया

Highlightsसेमीफाइनल में बजरंग पूनिया ने ईरान के पहलवान को किया चित्तक्वार्टर फाइनल में बजरंग पूनिया ने किर्गिस्तान के पहलवान को दी मातसीमा बिस्ला की 1-3 से हार, रेपेशॉज के लिए करना होगा इंतजार

टोक्यो ओलंपिक में भारत के बजरंग पूनिया ने ईरान के मोर्तेजा चेका को हराकर 65 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बजरंग पूनिया पहले राउंड में पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में ईरानी पहलवान को चित्त कर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के पहलवान को दी मात

इससे पहले उन्होंने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. बजरंग पूनिया मेडल जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इससे पहले भी भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने गुरूवार को भारत के लिए रजत पदक जीता था.

सीमा बिस्ला की 1-3 से हार

अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किलोवर्ग के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हार गई. सीमा को हमदी ने खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. मुकाबले में कोई दाव देखने को नहीं मिले. हमदी ने तीन में से दो अंक पुशआउट पर और एक सीमा के रक्षात्मक खेल पर बनाये. सीमा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धक्का देकर 1 अंक बनाया. अब अगर हमदी फाइनल में पहुंचती है तो उसे रेपेशॉज खेलने का मौका मिलेगा. सीमा ने 2017 के बाद से कोई राष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन मई में सोफिया में आयोजित हुए विश्व ओलंपिक क्वालीफायर जीतकर ओलंपिक में जगह बनाई थी.

Web Title: Tokyo Olympics: Bajrang Punia enters Semifinal in 65 kg freestyle wrestling, wins by fall

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे