Tokyo Olympics: ओलंपिक टलने के बावजूद विरोध जारी, प्रदर्शनकारियों की मांग, 'रद्द करें'

By भाषा | Published: March 25, 2020 04:57 PM2020-03-25T16:57:45+5:302020-03-25T16:57:45+5:30

Tokyo Olympics 2020: कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 के एक साल के लिए स्थगित होने के बावजूद वहां के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन खेलों को रद्द किया जाना चाहिए

Tokyo Olympics 2020: Suspension is not enough Cancel them: Demand protesters | Tokyo Olympics: ओलंपिक टलने के बावजूद विरोध जारी, प्रदर्शनकारियों की मांग, 'रद्द करें'

कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 हुए एक साल के लिए स्थगित (AFP)

Highlightsहमें खेलों के व्यवसायीकरण से चिढ़ है, हम टोक्यो ओलंपिक के खिलाफ हैं: प्रदर्शनकारीकोरोना वायरस की वजह से जुलाई में होने वाले ओलंपिक गेम्स 2021 तक स्थगित

टोक्यो: जापान में ओलंपिक स्थगित होने से भले ही कई निराश होंगे लेकिन एक छोटा सा समूह ऐसा भी है जो खेलों को रद्द करने की मांग कर रहा है। जापान में ओलंपिक खेल विरोधी इस समूह ने ट्वीट किया,‘‘हम स्थगन नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि ये खेल रद्द हों।’’

मंगलवार को खेल स्थगित किये जाने की घोषणा के कुछ मिनट बाद ही चंद प्रदर्शनकर्ता शहर के बीच जमा हो गए। इनमें से एक तोशियो मियाजाकी ने कहा,‘‘हम विभिन्न कारणों से हर महीने रैली कर रहे हैं। हमें खेलों के व्यवसायीकरण से चिढ़ है। हम टोक्यो ओलंपिक के खिलाफ हैं।’’

टोक्यो स्थानीय प्रशासन के लिये काम करने वाले मियाजाकी ने कहा,‘‘कोरोना वायरस के कारण खेल स्थगित हो गए हैं लेकिन जापान के लोगों को दोबारा सोचना चाहिये कि क्या ओलंपिक कराना वाकई जरूरी है।’

प्रदर्शन में शामिल कुमिको सुडो को इस बात से नाराजगी है कि खेलों के लिये बुनियादी ढांचा खड़ा करने की कवायद में बेघरों से अस्थायी शिविर भी छीन लिए गए। जापान में इन खेलों को ‘रिकवरी ओलंपिक’ कहा जा रहा है जिसके जरिये यह दिखाना चाहते हैं कि भूकंप, सुनामी और परमाणु रिसाव की त्रासदी झेलने के बाद भी देश ओलंपिक का आयोजन कर पाने में सक्षम है। कुछ लोगों का हालांकि यह मानना है कि यह पैसा तबाही झेल चुके लोगों के काम आना चाहिये था। 

Web Title: Tokyo Olympics 2020: Suspension is not enough Cancel them: Demand protesters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे