Tokyo 2020: जब कोच ने खिलाड़ी को टीवी कैमरों के सामने किया प्रपोज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2021 13:58 IST2021-07-27T13:42:45+5:302021-07-27T13:58:20+5:30

अर्जेंटीना की तलवारबाज मारिया बेलेन पेरेज मॉरिस ने अपने कोच लुकस सौसिडो का विवाह प्रस्ताव ओलिंपिक्स में टीवी कैमरों के सामने स्वीकार किया।

Tokyo 2020: Argentine coach proposes player in front of TV cameras | Tokyo 2020: जब कोच ने खिलाड़ी को टीवी कैमरों के सामने किया प्रपोज

Tokyo 2020: जब कोच ने खिलाड़ी को टीवी कैमरों के सामने किया प्रपोज

Highlightsअर्जेंटीना की तलवारबाज मारिया को उनके कोच ने कैमरे पर शादी का दिया प्रस्तावपहले भी कोच सौसिडो दे चुके हैं ऐसा प्रस्ताव

अर्जेंटीना की तलवारबाज मारिया बेलेन पेरेज मॉरिस ने अपने कोच लुकस सौसिडो का विवाह प्रस्ताव ओलिंपिक्स में टीवी कैमरों के सामने आखिरकार स्वीकार कर लिया। मारिया के लंबे समय से पार्टनर लुकस ने दूसरी बार इस तरह मारिया के सामने प्रस्ताव रखा था। 

मारिया तीसरी बार ओलिंपिक्स में भाग ले रही हैं, हालांकि वह टोक्यो में पहले राउंड में ही बाहर हो गईं। हार के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मारिया के कोच लुकस सौसिडो एक तख्ती पकड़े नजर आए जिसमें लिखा था, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी'। लुकस ने मारिया से कहा, 'जल्दी हां बोलो, बहुत लोग हमें देख रहे हैं' जिसका जवाब मारिया ने हां में दिया।

पहले भी सौसिडो दे चुके हैं ऐसा प्रस्ताव

2010 में भी पेरिस में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान सौसिडो ने इस तरह से प्रस्ताव दिया था लेकिन उस वक्त मारिया ने सौसिडो को इस तरह का मजाक न करने के लिए कह दिया था। 11 साल बाद आखिरकर मारिया मान ही गईं।

सौसिडो के प्रस्ताव को मानने के बाद मारिया ने कहा, 'ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था, मैं अवाक रह गईं।' मारिया और सौसिडो पिछले 17 सालों से साथ हैं। मारिया ने कहा इस बात का जश्न वह दोनों अर्जेंटीना में मनाएंगे।

टोक्यो ओलंपिक इस बार फेंसिंग प्रतियोगिता में भारत की सीए भवानी देवी ने इतिहास रचा है. ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजिजि के खिलाफ तलवारबाजी का मुकाबला जीत कर ओलंपिक में तलवारबाजी का मैच जीतने वाली भवानी देवी भारत की पहली एथलीट बन गई हैं. हालांकि राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उन्हें फ्रांस की मैनन ब्रुनेट ने 15-7 से हार का सामना करना पड़ा।

Web Title: Tokyo 2020: Argentine coach proposes player in front of TV cameras

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे