तिरि, संदेश एटीके मोहन बागान 27 सदस्यीय टीम में

By भाषा | Updated: November 2, 2020 21:14 IST2020-11-02T21:14:34+5:302020-11-02T21:14:34+5:30

Tiri, Sandesh ATK Mohun Bagan in 27-member squad | तिरि, संदेश एटीके मोहन बागान 27 सदस्यीय टीम में

तिरि, संदेश एटीके मोहन बागान 27 सदस्यीय टीम में

पणजी, दो नवंबर स्पेन के सेंटर बैक तिरि और भारत के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन को एटीके मोहन बागान की 27 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है ।

तिरि 2016 में आईएसएल जीतने वाली एटीके टीम में थे जो बाद में जमशेदपुर एफसी में चले गए । झिंगन इसी साल क्लब से जुड़े हैं ।

कोच अंतोनियो लोपेज हबास ने मुंबई सिटी के पूर्व डिफेंडर शुभाशीष बोस को भी टीम में शामिल किया है । प्रीतम कोटल, सुमित राठी और प्रबीर दास को भी बरकरार रखा गया है ।

टीम में सात विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें तिरि , रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स, एडु गार्सिया, जावी हर्नांडेज, कार्ल मैकह₨यूज और ब्राड इनमान शामिल हैं ।

टीम :

गोलकीपर : अरिंदम भट्टाचार्य, धीरज सिंह, अविलाश पॉल, अर्श अनवर शेख, आर्यन नीरज लांबा

डिफेंडर : तिरि, संदेश झिंगन, शुभाशीष बोस, सुमति राठी, प्रीतम कोटाल, प्रबीर दास, बोरिस सिंह

मिडफील्डर : ब्राड इनमान, एन एंगसन सिंह, कार्ल मैकह्यूज, प्रणय हलधर, माइकल रेजिन, शेख साहिल, जावी हर्नांडिज, ग्लेन मार्टिंस, मोहम्मद फरदीन अली मौला, माइकल सुसइराज, एडु गार्सिया और जयेश राणे ।

फारवर्ड : रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स और मनवीर सिंह।

Web Title: Tiri, Sandesh ATK Mohun Bagan in 27-member squad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे