तीन लोग गिरफ्तार, चार पिस्तौल बरामद

By भाषा | Updated: February 2, 2021 23:09 IST2021-02-02T23:09:08+5:302021-02-02T23:09:08+5:30

Three people arrested, four pistols recovered | तीन लोग गिरफ्तार, चार पिस्तौल बरामद

तीन लोग गिरफ्तार, चार पिस्तौल बरामद

खगड़िया (बिहार), दो फरवरी जिला में विशेष कार्य बल और स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त छापामारी के दौरान बलुआही बस स्टैण्ड से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार पिस्तौल और 199 कारतूस बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई में खगड़िया थानान्तर्गत बलुआही बस स्टैण्ड से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार देशी कट्टे, तीन मैगजीन, 199 कारतूस, चार मोबाईल फोन और एक मोटर साईकिल बरामद किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कलिया चौक थाना क्षेत्र में गोपालपुर गांव निवासी अबू सलीम, खगड़िया जिला के बलुआही गांव निवासी पिन्टू यादव तथा रौशन कुमार शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested, four pistols recovered

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे