यूरो कप पर सट्टा लगाने के आरोप में नेपाल में तीन भारतीय गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 6, 2021 20:28 IST2021-07-06T20:28:48+5:302021-07-06T20:28:48+5:30

Three Indians arrested in Nepal for betting on Euro Cup | यूरो कप पर सट्टा लगाने के आरोप में नेपाल में तीन भारतीय गिरफ्तार

यूरो कप पर सट्टा लगाने के आरोप में नेपाल में तीन भारतीय गिरफ्तार

काठमांडू, छह जुलाई यूरो कप 2020 और अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में मंगलवार को यहां आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें तीन भारतीय भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि इन्हें इंद्रचौक, न्यूरोड, क्षेत्रपति, मारू टोल और गौरीघाट से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से नकदी और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद किये गये जिनका उपयोग वे सट्टा लगाने के लिये करते थे।

जिन तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया उनकी पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल कस्बे के निवासी 46 वर्षीय अशोक कुमार गुप्ता, हरियाणा के बिवारानी कस्बे के निवासी 49 वर्षीय राजेश कुमार अग्रवाल और राजस्थान के सूरजगढ़ कस्बे के 33 वर्षीय सुचित डालमिया के रूप में की गयी है।

गिरफ्तार किये गये पांच अन्य व्यक्ति नेपाली नागरिक हैं। ये सभी यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप और अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों पर गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी में लिप्त थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Indians arrested in Nepal for betting on Euro Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे