थाम्पसन हेराह 100 मीटर में विश्व रिकार्ड से चूकी
By भाषा | Updated: August 22, 2021 10:16 IST2021-08-22T10:16:37+5:302021-08-22T10:16:37+5:30

थाम्पसन हेराह 100 मीटर में विश्व रिकार्ड से चूकी
यूजीन (अमेरिका), 22 अगस्त (एपी) जमैका की फर्राटा धाविका इलेनी थाम्पसन हेराह ने प्रीफोनटेन क्लासिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के अपने प्रदर्शन में सुधार किया लेकिन वह फ्लोरेन्स ग्रिफिथ जॉयनर के 33 साल पुराने विश्व रिकार्ड को तोड़ने से चूक गयी।थाम्पसन ने शनिवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 10.54 सेकेंड में पूरी की जो इस साल विश्व में किसी भी एथलीट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में 10.61 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने इसमें सुधार किया लेकिन जॉयनर का 1988 में बनाया गया 10.49 सेकेंड का रिकार्ड अब भी उनकी पहुंच से बाहर है। ओलंपिक की तरह थाम्पसन के बाद जमैका की ही शेली एन फ्रेजर प्राइस और शेरिका जैकसन दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।थाम्पसन हेराह ने कहा, ‘‘मैं थोड़ी हैरान हूं क्योंकि पिछले पांच वर्षों में मैं इतना तेज नहीं दौड़ी। मैं असल में चैंपियनशिप में बहुत तेज दौड़ी। दो सप्ताह में दूसरी बार अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना शानदार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।