तीसरी वरीयता प्राप्त स्वितोलिना विम्बलडन में उलटफेर की शिकार

By भाषा | Updated: July 1, 2021 20:29 IST2021-07-01T20:29:38+5:302021-07-01T20:29:38+5:30

Third seed Svitolina is a victim of upset at Wimbledon | तीसरी वरीयता प्राप्त स्वितोलिना विम्बलडन में उलटफेर की शिकार

तीसरी वरीयता प्राप्त स्वितोलिना विम्बलडन में उलटफेर की शिकार

विम्बलडन, एक जुलाई (एपी) तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना विम्बलडन महिलाओं के ड्रॉ में उलटफेर का शिकार हो गई जिन्हें दूसरे दौर में पोलैंड की मागडा लिनेटे ने 6 .3, 6 . 4 से हराया ।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 11 में से आठ खिलाड़ी हार, नाम वापिस लेने या चोट के कारण विम्बलडन से बाहर हो चुके हैं ।

लिनेटे में मैच में 28 विनर लगाये जबकि एलिना आठ ही लगा सकी । विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर पर काबिज लिनेटे ने इससे पहले शीर्ष 15 में शामिल किसी खिलाड़ी को नहीं हराया है ।

फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबरा क्रेइसिकोवा ने आंद्रिया पेटकोविच को 7 . 5, 6 . 4 से हराकर अपना विजय अभियान 14 मैचों का कर लिया ।

क्रेइसिकोवा फ्रेंच ओपन और विम्बलडन लगातार जीतने वाली सेरेना विलियम्स (2015) के बाद पहली महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में है । वह पहली बार टूर्नामेंट के एकल वर्ग में खेल रही हैं ।

पुरूष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने टेनिस सैंडग्रेन को 7 . 5, 6 . 2, 6 . 3 से हराया । पिछले साल अमेरिकी ओपन फाइनल और इस साल फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल खेलने वाले ज्वेरेव विम्बलडन में कभी अंतिम 16 से आगे नहीं गए हैं ।

अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी मारिया सक्कारी को 7 . 5, 6 . 4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया । दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी अनास्तासिया पी ने क्रिस्टीना प्लिसकोवा को 6 . 3, 6 . 3 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Third seed Svitolina is a victim of upset at Wimbledon

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे