कोरोना महामारी के कारण बाकू में होने वाला आईएसएसएफ विश्व कप नहीं होगा

By भाषा | Updated: April 26, 2021 21:43 IST2021-04-26T21:43:04+5:302021-04-26T21:43:04+5:30

There will be no ISSF World Cup in Baku due to Corona epidemic | कोरोना महामारी के कारण बाकू में होने वाला आईएसएसएफ विश्व कप नहीं होगा

कोरोना महामारी के कारण बाकू में होने वाला आईएसएसएफ विश्व कप नहीं होगा

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण तोक्यो ओलंपिक से ठीक पहले अजरबैजान के बाकू में प्रस्तावित आगामी आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप का आयोजन नहीं होगा।

इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 जून से दो जुलाई तक होना था और इससे तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके निशानेबाजों के लिए तैयारी का अच्छा मौका मिलता।

आईएसएसएफ से जारी बयान के मुताबिक अजरबैजान निशानेबाजी संघ (एएसएफ) ने सूचित किया है कि देश में कोविड -19 मामलों में बढ़ोतारी के कारण सरकार ने ‘बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप का आयोजन करने के लिए अनुचित और असुरक्षित माना है’।

उन्होंने बताया, ‘‘ उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, हम आपको सूचित करने के लिए मजबूर हैं कि आईएसएसएफ विश्व कप बाकू 2021 नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इसके लिए खेद है लेकिन इसका कोई अन्य समाधान नहीं है। प्रतिभागियों का स्वास्थ्य हम सभी के लिए मुख्य प्राथमिकता है।’’

भारत तोक्यो खेलों में 15 सदस्यीय निशानेबाजी दल भेजेगा और ओलंपिक से पहले बाकू में संयुक्त विश्व कप निशानेबाजों के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be no ISSF World Cup in Baku due to Corona epidemic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे