हार्दिक के अनफिट होने पर विजय है लेकिन उतना असरदार नहीं : गंभीर

By भाषा | Published: November 28, 2020 02:49 PM2020-11-28T14:49:11+5:302020-11-28T14:49:11+5:30

There is victory over Hardik's unfit but not as effective: Gambhir | हार्दिक के अनफिट होने पर विजय है लेकिन उतना असरदार नहीं : गंभीर

हार्दिक के अनफिट होने पर विजय है लेकिन उतना असरदार नहीं : गंभीर

नयी दिल्ली, 28 नवंबर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि ‘आधे फिट’ हार्दिक पंड्या का सही विकल्प नहीं मिलने पर भारतीय टीम में संतुलन नहीं बन सकेगा क्योंकि पंड्या के विकल्प विजय शंकर उतने असरदार नहीं है ।

पंड्या इस समय सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में है और गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं । भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में छठे गेंदबाज की कमी खली जिसमें भारत को 66 रन से पराजय झेलनी पड़ी ।

दो बार विश्व कप में भारत की जीत के नायक रहे गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ पिछले विश्व कप से ही संतुलन की समस्या देखने को मिल रही है । हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है तो आपका छठा गेंदबाज कौन है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘विजय शंकर है लेकिन पांचवें या छठे नंबर पर वह उस तरह से असरदार नहीं है । क्या वह सात या आठ ओवर डाल सकता है । मुझे नहीं लगता ।’’

गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा जैसे सलामी बल्लेबाज की वापसी पर भी यह समस्या नहीं सुलझने वाली ।

उन्होंने कहा ,‘‘ आप मनीष पांडे को शामिल करने की बात कर सकते हैं ।या रोहित के लौटने पर भी यह समस्या तो रहेगी ही । शीर्ष छह बल्लेबाजों में से कोई भी गेंदबाजी नहीं कर सकता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई टीम को देखो । मोइजेस हेनरिक्स कुछ ओवर डाल सकता है । सीन एबोट गेंदबाज हरफनमौला है और डेनियल सैम्स भी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is victory over Hardik's unfit but not as effective: Gambhir

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे