केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा
By भाषा | Updated: December 26, 2021 22:08 IST2021-12-26T22:08:59+5:302021-12-26T22:08:59+5:30

केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा
वास्को, 26 दिसंबर केरला ब्लास्टर्स एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच 1-1 से ड्रा रहा।
केरला ब्लास्टर्स को पिछले सात मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। मुख्य कोच इवान वुकोमेनोविक की टीम ने अपने खेले आठ मैचों में से केवल पहला मुकाबला हारा था।
केरल की टीम के तालिका में 13 अंक है और टीम एक पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
कोच ओवेन कोयले की जमशेदपुर एफसी की टीम आठ मैचों में तीन जीत और चार ड्रा से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। केरला ब्लास्टर्स ने भी तीन मैच जीते हैं और चार ड्रा खेले हैं।
केरला ब्लास्टर्स के लिये ग्रेग स्टीवर्ट ने 14वें मिनट में गोल किया लेकिन सहल अब्दुल समद ने 27वें मिनट में जमशेदपुर के लिये बराबरी गोल दागा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।