आईपीएल के आखिरी दो मैच एक ही समय आयोजित होंगे; नयी टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:34 IST2021-09-28T22:34:26+5:302021-09-28T22:34:26+5:30

The last two matches of IPL will be held at the same time; New teams announced on 25 October | आईपीएल के आखिरी दो मैच एक ही समय आयोजित होंगे; नयी टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को

आईपीएल के आखिरी दो मैच एक ही समय आयोजित होंगे; नयी टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को

दुबई, 28 सितंबर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन समिति ने मंगलवार को फैसला किया कि लीग चरण के आखिरी दो मैच एक ही समय पर शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगे। आम तौर पर डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) का एक मुकाबला दोपहर बाद और दूसरा शाम को खेला जाता है।

अब तक के नियमों के मुताबिक दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होता है जबकि दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाता है। किसी भी टीम के अनुचित लाभ को रोकने के लिए दोनों मैच शाम में एक साथ खेले जाऐंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईपीएल के इतिहास में पहली बार ‘वीवो आईपीएल 2021’ प्लेऑफ से पहले के आखिरी दो लीग मैच एक साथ खेले जाएंगे।’’

कार्यक्रम के मुताबिक अंतिम दो मैचों में से एक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियन्स और दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैजूदा सत्र के लीग चरण के आखिरी दिन  (08.10.2021)  एक दोपहर का मैच और एक शाम का मैच होने के बजाय, दोनों मैच एक साथ शाम साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे। ’’

आईपीएल में शामिल होने वाली दो नयी टीमों की घोषणा 25 अक्टूबर को होगी जिसके बाद 2023 से 2027 सत्र के लिए मीडिया अधिकार की निविदा जारी की जाएगी।

यह समझा जाता है कि मौजूदा अधिकार धारक स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाल ही में विलय करने वाले  ‘सोनी’ और ‘जी’ भी बड़ी रकम के साथ बोली लगायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The last two matches of IPL will be held at the same time; New teams announced on 25 October

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे