सॉफ्टबॉल संघ के प्रमुख ने इसके विकास के मुद्दे पर खेल मंत्री से बात मुलाकात की

By भाषा | Updated: March 12, 2021 18:15 IST2021-03-12T18:15:08+5:302021-03-12T18:15:08+5:30

The Head of the Softball Association met with the Sports Minister on the issue of its development | सॉफ्टबॉल संघ के प्रमुख ने इसके विकास के मुद्दे पर खेल मंत्री से बात मुलाकात की

सॉफ्टबॉल संघ के प्रमुख ने इसके विकास के मुद्दे पर खेल मंत्री से बात मुलाकात की

नयी दिल्ली, 12 मार्च भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के हाल ही में अध्यक्ष चुनी गयी नीतल नारंग ने देश में इस खेल के विकास के मुद्दे पर खेल मंत्री किरेन रीजीजू से मुलाकात की।

सॉफ्टबॉल को 2012 और 2016 ओलंपिक से हटा दिया गया था लेकिन इसे तोक्यो में इस साल होने वाले खेलों की सूची में शामिल किया गया है।

नीतल ने कहा, ‘‘ सॉफ्टबॉल एक ओलंपिक खेल है और इसे एशियाई खेलों 2022 में भी शामिल किया गया है। हमारी कोशिश है कि हमारे खिलाड़ियों के लिए अनुकूल माहौल में प्रशिक्षण के रास्ते खोले जाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने रीजीजू जी से सॉफ्टबॉल को ‘खेलो इंडिया खेलों’ में शामिल करने के साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के हर क्षेत्रीय परिसर (पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण) में एक अभ्यास केन्द्र शुरू करने का निवेदन किया है।’’

भारतीय सॉफ्टबॉल संघ से देश के 31 राज्यों को मान्यता मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Head of the Softball Association met with the Sports Minister on the issue of its development

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे