टेलर को फेंकी गयी गेंद किसी भी गेंदबाज के लिये ‘स्वप्निल गेंद’ थी: सिराज

By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:18 IST2021-12-04T19:18:16+5:302021-12-04T19:18:16+5:30

The ball bowled to Taylor was a 'dream ball' for any bowler: Siraj | टेलर को फेंकी गयी गेंद किसी भी गेंदबाज के लिये ‘स्वप्निल गेंद’ थी: सिराज

टेलर को फेंकी गयी गेंद किसी भी गेंदबाज के लिये ‘स्वप्निल गेंद’ थी: सिराज

मुंबई, चार दिसंबर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि रॉस टेलर को फेंकी गयी गेंद किसी भी गेंदबाज के लिये ‘स्वप्निल’ गेंद होगी।

सिराज ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 62 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी जिसमें उन्होंने अपने शुरूआती स्पैल में शीर्ष क्रम के तीन विकेट जल्दी जल्दी चटका दिये।

टेलर को फेंकी गयी गेंद के बारे में सिराज ने कहा, ‘‘योजना इनस्विंग गेंद के लिये क्षेत्ररक्षकों को सजाने की थी और लक्ष्य था कि पैड पर हिट करें लेकिन जिस तरह से मैं लय में आ रहा था तो मैंने सोचा कि आउटस्विंग गेंद क्यों नहीं फेंकू। यह कारगर रहा। यह किसी भी तेज गेंदबाज के लिये स्वप्निल गेंद थी। ’’

जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऊंगलियों के बीच ‘वेब’ में चोट लगने के कारण वह खेल नहीं रहे थे। कानपुर में शुरूआती टेस्ट में सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका दिया गया।

हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘जब मैंने चोट से ठीक होने के बाद ट्रेनिंग शुरू तो मैंने ज्यादा से ज्यादा स्विंग हासिल करने के लिये एक विकेट को लक्ष्य बनाकर काफी गेंदबाजी की थी। मेरा ध्यान इसी पर था। ’’

सिराज ने टॉम लैथम को आउट करने के लिये 147 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार का बाउंसर फेंका था। उन्होंने कहा, ‘‘ताकि जब भी मुझे टेस्ट मैच में मौका मिलेगा, मुझे एक ही क्षेत्र में लगातार हिट करना होगा और इसी से मुझे लय हासिल करने में मदद मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The ball bowled to Taylor was a 'dream ball' for any bowler: Siraj

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे