थाईलैंड ओपन : सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजीटिव पाये गये

By भाषा | Updated: January 13, 2021 19:19 IST2021-01-13T19:19:33+5:302021-01-13T19:19:33+5:30

Thailand Open: Two members of support staff found Kovid positive | थाईलैंड ओपन : सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजीटिव पाये गये

थाईलैंड ओपन : सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजीटिव पाये गये

बैंकॉक, 13 जनवरी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को पुष्टि की कि जर्मनी और फ्रांस की टीमों के एक-एक सहयोगी स्टाफ को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है।

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘विश्व बैडमिंटन महासंघ पुष्टि करता है कि योनेक्स थाईलैंड ओपन में भाग ले रहे जर्मनी के एक कोच और फ्रांस की टीम से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है। ’’

विश्व संस्था ने कहा कि इन दोनों का मंगलवार को किया गया दूसरा पीसीआर परीक्षण पॉजीटिव आया है।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘वे आगे के परीक्षणों और जांच के लिये अस्पताल में हैं तथा उन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रहना होगा। ’’

महासंघ ने इसके साथ ही कहा कि मंगलवार को जिन खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया उन सभी के नतीजे नेगेटिव आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thailand Open: Two members of support staff found Kovid positive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे