टीके के बिना आस्ट्रेलिया ओपन के लिये टेनिस खिलाड़ियों को वीजा नहीं

By भाषा | Updated: October 19, 2021 15:06 IST2021-10-19T15:06:40+5:302021-10-19T15:06:40+5:30

Tennis players not visa for Australia Open without vaccine | टीके के बिना आस्ट्रेलिया ओपन के लिये टेनिस खिलाड़ियों को वीजा नहीं

टीके के बिना आस्ट्रेलिया ओपन के लिये टेनिस खिलाड़ियों को वीजा नहीं

मेलबर्न, 19 अक्टूबर (एपी) जनवरी में आस्ट्रेलिाई ओपन के दौरान उन टेनिस खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिलेगा जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है।

विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज पहले ही घरेलू खेल लीगों में खेल रहे खिलाड़ियों और स्वास्थ्य समेत कुछ क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिये टीका अनिवार्य होने की घोषणा कर चुके हैं । उन्होंने अब विदेश से यहां खेलने आ रहे टेनिस खिलाड़ियों के लिये भी टीका अनिवार्य कर दिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि ऐसे किसी खिलाड़ी को यहां के लिये वीजा मिलेगा जिसे टीका नहीं लगा हो ।वीजा मिलने पर भी कुछ सप्ताह पृथकवास में रहना होगा जो बाकी खिलाड़ियों को नहीं रहना होगा ।’’

आस्ट्रेलिया 18 महीने में पहली बार अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमायें फिर से खेलने की तैयारी में है ।टीके के दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिये प्रतिबंध कम रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tennis players not visa for Australia Open without vaccine

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे