टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल शर्ली फ्राइ इरविन का निधन

By भाषा | Updated: July 15, 2021 10:45 IST2021-07-15T10:45:07+5:302021-07-15T10:45:07+5:30

Tennis Hall of Fame inductee Shirley Fry Irwin dies | टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल शर्ली फ्राइ इरविन का निधन

टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल शर्ली फ्राइ इरविन का निधन

नेपल्स, 15 जुलाई (एपी) टेनिस हॉफ आफ फेम में शामिल शर्ली फ्राइ इरविन का निधन हो गया। वह 94 बरस की थीं।

शर्ली ने 1950 के दशक में लगातार तीन मेजर खिताब जीतकर करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल आफ फेम ने मंगलवार को उनका निधन होने की पुष्टि की। शर्ली नेपल्स में रहतीं थी और उन्हें 1970 में हॉल आफ फेम में शामिल किया गया।

शर्ली ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम एकल खिताब 1951 में फ्रेंच ओपन में अपनी मित्र और युगल जोड़ीदार डोरिस हार्ट को हराकर जीता।

शर्ली ने 1956 में 28 बरस की उम्र में संन्यास से वापसी की जब उन्हें वेटमैन कप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने इसके बाद उसी साल विंबलडन और अमेरिकी चैंपियनशिप तथा 1957 में आस्ट्रेलियाई चैंपियनशिप के साथ लगातार तीन मेजर खिताब जीते और फिर संन्यास लिया।

शर्ली ने 13 ग्रैंडस्लैम युगल खिताब भी जीते। वह 1946 से 1956 तक 10 में से नौ बार साल के अंत में रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tennis Hall of Fame inductee Shirley Fry Irwin dies

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे