लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडु ने कर्नाटक को आठ विकेट से हराया

By भाषा | Updated: December 9, 2021 17:40 IST

Open in App

तिरूवनंतपुरम, नौ दिसंबर बायें हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ और आर साई किशोर के शानदार प्रदर्शन से तमिलनाडु ने गुरूवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के एलीट ग्रुप ‘बी’ मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक को आठ विकेट से शिकस्त दी।

कप्तान मनीष पांडे का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि सिद्धार्थ (23 रन देकर चार विकेट) और साई किशोर (28 रन देकर तीन विकेट) ने कर्नाटक के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर उन्हें 36.3 ओवर में 122 रन पर समेट दिया।

पांडे (40 रन) और रोहन कदम (37) को छोड़कर कर्नाटक का कोई भी बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं कर सका।

इसके बाद तमिलनाडु ने बी इंद्रजीत के नाबाद अर्धशतक से यह लक्ष्य 28 ओवर में हासिल कर लिया।

कर्नाटक के विकेट गिरने की शुरूआत पहले ही ओवर में हो गयी जिसमें संदीप वारियर ने दूसरी गेंद पर रविकुमार समर्थ (शून्य) का कैच विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को कराया।

कदम (69 गेंद, एक चौका) और पांडे (54 गेंद, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिये 67 रन की भागीदारी से ही टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही क्योंकि कोई भी अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

एम वाशिंगटन सुदंर (27 रन देकर एक विकेट) ने कदम की पारी समाप्त की।

सिद्धार्थ ने फिर पांडे को 26वें ओवर में आउट कर तमिलनाडु को अहम विकेट दिलाया।

इसके बाद सिद्धार्थ और साई किशोर ने बाकी बल्लेबाजी लाइन अप को आउट किया।

इसके जवाब में तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन (18) और कप्तान एन जगदीशन (16) ने कुछ बाउंड्री लगाकर शुरूआत की। पर जगदीशन विद्याधर पाटिल (22 रन देकर एक विकेट) द्वारा बोल्ड हो गये।

साई सुदर्शन और इंद्रजीत (51 रन, 74 गेंद, छह चौके) ने दूसरे विकेट के लिये 32 रन जोड़े। पर साई सुदर्शन को जे सुचित (21 रन देकर एक विकेट) ने आउट किया।

इंद्रजीत और सुंदर (नाबाद 31 रन, 33 गेंद, तीन चौके) ने सुनिश्चित किया कि और कोई विकेट नहीं गिरे और 28वें ओवर में टीम को जीत दिलायी।

ग्रुप के अन्य मैचों बारिश से प्रभावित रहे जिसमें मुंबई ने बड़ौदा को पराजित किया जबकि पुडुचेरी ने बंगाल पर जीत दर्ज की। दोनों का नतीजा घरेलू मैचों में इस्तेमाल होने वाली वीजेडी पद्धति से निकला।

बड़ौदा की टीम 49.1 ओवर में 210 रन पर सिमट गयी जिसमें विष्णु सोलंकी ने 94 रन की पारी खेली।

बारिश के कारण खेल रूकने के बाद मुंबई ने वीजेडी पद्धति से 23 ओवर में तीन विकेट पर 100 रन बनाकर 13 रन से जीत हासिल की।

बंगाल ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 264 रन बनाये जिसमें शाहबाज अहमद की नाबाद 85 रन की पारी का अहम योगदान रहा।

बारिश के कारण खेल रूकने से पुडुचेरी ने दो विकेट पर 132 रन बनाकर आठ रन से जीत हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटरोहित शर्मा धमाका, 9वां 150 से अधिक रनों का स्कोर, डेविड वार्नर के साथ नंबर-1, सिक्किम के कप्तान लि योंग ने कहा-हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन, महान क्रिकेटर के साथ मैदान पर उतरे

भारतअटल जयंती पर सुशासन का भव्य संदेश, पंचकूला बना साक्षी, मुख्यमंत्री सैनी ने नए अंदाज में दी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

कारोबारहरियाणा के किसान को मुस्कुराने का कारण दिया सीएम सैनी, अमित शाह ने मुख्यमंत्री के साहसिक निर्णयों की जमकर सराहना की

कारोबारभिवानी में दूध शीतकरण केंद्र सलेमपुर प्लांट, रेवाड़ी के हैफेड आटा मिल जाटूसाना?, अमित शाह ने हरियाणा को दी कई सौगात 

बॉलीवुड चुस्की69 के हुए अनिल कपूर, सोनम कपूर ने शेयर कीं पापा की अनसीन और थ्रोबैक तस्वीरें

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!