विराट भाई, पोलार्ड से बात करके आत्मविश्वास लौटा : ईशान

By भाषा | Updated: October 5, 2021 23:07 IST2021-10-05T23:07:34+5:302021-10-05T23:07:34+5:30

Talking to Virat bhai, Pollard brought back confidence: Ishaan | विराट भाई, पोलार्ड से बात करके आत्मविश्वास लौटा : ईशान

विराट भाई, पोलार्ड से बात करके आत्मविश्वास लौटा : ईशान

शारजाह, पांच अक्टूबर खराब फॉर्म को अलविदा कहकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में 25 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर मुंबई इंडियंस की जीत के सूत्रधारों में रहे बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा कि विराट कोहली और कीरोन पोलार्ड से बात करके उनका खोया आत्मविश्वास लौटा ।

इस मैच से पहले आठ मैचों में महज 107 रन बनाने वाले ईशान खराब फॉर्म के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे । उन्होंने वापसी करते हुए अपनी पारी में दस डॉट गेंदें खेलने के बाद 25 गेंद में नाबाद अर्धशतक जमाया ।

मैच के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ वापसी करके और रन बनाकर अच्छा लग रहा है । हमने पहले फील्डिंग का सही फैसला लिया था क्योंकि गेंद बखूबी बल्ले पर नहीं आ रही थी ।’’

उन्होंने अपने फॉर्म में लौटने के बार में कहा ,‘‘ उतार चढाव खेल का हिस्सा है । मैने विराट भाई, हार्दिक भाई और केपी से बात की जिससे मेरा आत्मविश्वास लौटा । हमें अब अगले मैच में इस लय को बरकरार रखना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talking to Virat bhai, Pollard brought back confidence: Ishaan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे