जींद में दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, परिजनों का हंगामा

By भाषा | Updated: July 14, 2021 19:14 IST2021-07-14T19:14:36+5:302021-07-14T19:14:36+5:30

Suspicious death of Dalit youth in Jind, uproar of family members | जींद में दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, परिजनों का हंगामा

जींद में दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, परिजनों का हंगामा

जींद,14 जुलाई हरियाणा के जींद जिले के सुंदरपुरा गांव के रहने वाले दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनों ने नागरिक अस्पताल में जमकर हंगामा किया और मेडिकल कॉलेज से फोरेंसिक विशेषज्ञों से पोस्टमार्टम कराने की मांग की जबकि यह सुविधा अस्पताल में नहीं थी।

हंगामे की वजह से डीएसपी साधुराम के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस अस्पताल में मौजूद रही। परिजनों ने शव को पीजीआई खानपुर ले जाने से भी मना कर दिया।

जानकारी के मुताबिक 21 नवीन गांव के ही जोगेंद्र के पास मजदूरी करता था। जहां पर गांव लोधर निवासी गुरदेव राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। गत 12 जुलाई को जोगेंद्र नवीन को अपने साथ ले गया था। जिसके बाद नवीन घर वापस नहीं लौटा। 13 जुलाई शाम को नवीन का शव भाखड़ा शाखा नहर से बरामद हुआ। नवीन की मां संतोष ने जोगेंद्र तथा गुरदेव पर बेटे की हत्या कर नहर में फेंकने का आरोप लगाया है।

शव मिलने से पूर्व सदर थाना, नरवाना की पुलिस ने संतोष की शिकायत पर जोगेंद्र तथा गुरदेव के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। शव बरामद होने के बाद दोनों के खिलाफ हत्या, शव को क्षतिग्रस्त करने तथा एससी/ एसटी अधिनियम की धाराएं जोड़ी गई।

वहीं नवीन की गर्दन में सुराख तथा शव की दशा को देखते हुए नागरिक अस्पताल नरवाना के चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया था।

सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए यहां पर विशेषज्ञ व साजोसामान नहीं है इसलिए पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspicious death of Dalit youth in Jind, uproar of family members

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे