सूरिया, रूहान और इशान को राष्टूीय कार्टिंग चैंपियनशिप में खिताब

By भाषा | Updated: November 23, 2020 19:58 IST2020-11-23T19:58:33+5:302020-11-23T19:58:33+5:30

Suriya, Rouhan and Ishan win title in National Karting Championship | सूरिया, रूहान और इशान को राष्टूीय कार्टिंग चैंपियनशिप में खिताब

सूरिया, रूहान और इशान को राष्टूीय कार्टिंग चैंपियनशिप में खिताब

बेंगलुरू, 23 नवंबर कोयंबटूर के सूरिया वरातन के अलावा बेंगलुरू के रूहान अल्वा और इशान मदेश ने यहां सप्ताहांत संपन्न हुई मेको-एफएमएससीआई राष्ट्रीय कार्टिंग चैंपियनशिप (एक्स30 वर्ग) में खिताब जीते।

मार्च में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद सुरक्षा नियमों के बीच यह देश की पहली राष्ट्रीय चैंपियनशिप है जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

शनिवार-रविवार को सूरिया पांचवें और अंतिम दौर में सीनियर वर्ग में तीसरे स्थान पर लेकिन यह नतीजा कुल 161 अंक के साथ उन्हें खिताब दिलाने के लिए काफी था।

चेन्नई के निर्मल उमाशंकर 142 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अंतिम दौर में दूसरे स्थान पर रहते हुए 31 अंक जुटाए।

जूनियर वर्ग में रूहान ने अंतिम दौर में दो रेस जीती और दो में दूसरे स्थान पर रहते हुए खिताब अपने नाम किया।

कैडेट वर्ग में बेंगलुरू के ही इशान ने अंतिम दौर की सभी चारों रेस जीतकर खिताब अपनी झोली में डाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suriya, Rouhan and Ishan win title in National Karting Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे