चेन्नई, 14 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बदलाव किये। उसने संदीप शर्मा और मोहम्मद नबी की जगह जेसन होल्डर और शाहबाज नदीम को अंतिम एकादश में जगह दी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को रजत पाटीदार की जगह टीम में शामिल किया गया है। पडीक्कल टूर्नामेंट से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।