सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया
By भाषा | Updated: May 2, 2021 15:28 IST2021-05-02T15:28:35+5:302021-05-02T15:28:35+5:30

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया
नयी दिल्ली, दो मई सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
विलियमसन की अगुवाई में सत्र का पहला मैच खेल रहे हैदराबाद ने अंतिम एकादश तीन बदलाव करते हुए मोहम्मद नबी, अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया। राजस्थान की टीम के लिए अनुज रावत पदार्पण कर रहे हैं और कार्तिक त्यागी की वापसी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।