सुदेवा दिल्ली ने चेन्नई सिटी को 2-1 से हराया
By भाषा | Updated: March 6, 2021 19:09 IST2021-03-06T19:09:21+5:302021-03-06T19:09:21+5:30

सुदेवा दिल्ली ने चेन्नई सिटी को 2-1 से हराया
कोलकाता, छह मार्च सुदेवा दिल्ली एफसी ने शनिवार को यहां एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप बी मैच में चेन्नई सिटी को 2-1 से शिकस्त दी।
चेन्नई सिटी ने जोकसन धास के छठे मिनट में किये गये से बढ़त हासिल कर ली थी।
लेकिन विलियम पॉलियानखुम ने 34वें और साईरूआतकिमा ने 45+2वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी। इस जीत से दिल्ली की टीम के 11 मैचों में 12 अंक हो गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।