फिटनेस और चीजों को सरल रखने से हालिया दौरे पर टीम को मिली सफलता: सुरेन्द्र

By भाषा | Published: May 6, 2021 01:30 PM2021-05-06T13:30:45+5:302021-05-06T13:30:45+5:30

Succeeding on recent tour by keeping fitness and things simple: Surendra | फिटनेस और चीजों को सरल रखने से हालिया दौरे पर टीम को मिली सफलता: सुरेन्द्र

फिटनेस और चीजों को सरल रखने से हालिया दौरे पर टीम को मिली सफलता: सुरेन्द्र

बेंगलुरु, छह मई भारतीय पुरुष हॉकी टीम के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार का मानना है कि यूरोप और अर्जेंटीना के अपने हालिया दौरों पर बेहतर फिटनेस स्तर के साथ चीजों को सरल रखने से टीम को शानदार प्रदर्शन करने में मदद मिली।

राष्ट्रीय टीम के लिए 135 मैच खेल चुका 27 साल का यह खिलाड़ी अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गये एफआईएच प्रो लीग के दोनों मैचों के अलावा चार अभ्यास मैच में से दो में टीम का हिस्सा था।

सुरेन्द्र ने हॉकी इंडिया से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इन दोनों दौरों पर टीम के शानदार प्रदर्शन में फिटनेस ने अहम भूमिका निभाई। टीम की फिटनेस अगर इस स्तर की नहीं होती तो मुझे नहीं लगता कि हम अर्जेंटीना और यूरोप में इतना अच्छा प्रदर्शन करते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आपका फिटनेस स्तर बेहतर होता है तो आप खुद ही मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आप जानते हैं, जब आप इतने लंबे समय तक प्रतियोगिता से दूर रहते हैं, तो ऐसे फिटनेस स्तर को बनाए रखना मुश्किल हो जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हमने फिटनेस स्तर को बनाये रखने के लिए शिविर में खेल की तकनीकी पहलुओं के अलावा अपनी शारीरिक शक्ति को भी महत्व दिया।’’

विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत ने एफआईएच प्रो हॉकी लीग में अर्जेंटीना पर 3-2 और 3-0 की शानदार जीत दर्ज की। टीम ने ओलंपिक की इस मौजूदा चैंपियन टीम के खिलाफ चार अभ्यास मैचों में तीन में जीत दर्ज करने के साथ एक मुकाबला ड्रा खेला।

सुरेन्द्र ने कहा, ‘‘ लगभग एक वर्ष के बाद उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना इतना आसान नहीं है, खासकर अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम के खिलाफ, जिसने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम से ज्यादा मैच खेले थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान चीजों को सरल रख अपनी मजबूती के हिसाब से खेलना था और मुझे लगता है कि इस योजना से हमें दौरे पर मदद मिली।’’

हरियाणा के करनाल में जन्में इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम इस प्रदर्शन को ओलंपिक तक जारी रखना चाहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम ओलंपिक में भी इसे जारी रखना चाहेंगे। हमारे लिये यह अच्छा दौरा था क्योंकि हमने ओलंपिक चैम्पियंस को उनके घरेलू मैदान पर हराया । इसके साथ ही ओलंपिक में जाने से पहले हमने शानदार प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Succeeding on recent tour by keeping fitness and things simple: Surendra

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे