स्ट्राइकर को नेट के सामने आक्रामक होना चाहिए: चौधरी
By भाषा | Updated: September 17, 2021 18:06 IST2021-09-17T18:06:56+5:302021-09-17T18:06:56+5:30

स्ट्राइकर को नेट के सामने आक्रामक होना चाहिए: चौधरी
नयी दिल्ली, 17 सितंबर भारतीय टीम के युवा फारवर्ड फारूख चौधरी को लगता है कि एक स्ट्राइकर को किसी भी मैच में टीम को फायदा दिलाने के लिये नेट के सामने आक्रामक होना चाहिए।
हाल में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पहला गोल करने वाले चौधरी ने कहा कि अच्छे फारवर्ड की निशानी है कि वह शांत बना रहने के साथ आत्मविश्वास से भरा हो।
चौधरी ने एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) टीवी से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि एक स्ट्राइकर पूरी तरह अलग होता है। जब बचाव करने की बात आती है तो सभी को मिलकर बचाव करना होता है। लेकिन जब हमले की बात की जाये तो स्ट्राइकर पर अलग तरह की जिम्मेदारियां होती हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप अपने स्ट्राइकर से चाहोगे कि वह गोल करे। टीम में उसके रहने का यही मुख्य कारण है। इसके लिये सबसे अहम चीज ‘फोकस’ है, आपको पूरे 90 मिनट तक मैच पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है। स्ट्राइकर को नेट के सामने आक्रामक होना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।