स्टोसुर पहले दौर में बाहर, गैवरिलोवा की सीधे सेटों में जीत

By भाषा | Updated: January 31, 2021 13:56 IST2021-01-31T13:56:13+5:302021-01-31T13:56:13+5:30

Stosur out in first round, Gavrilova wins in straight sets | स्टोसुर पहले दौर में बाहर, गैवरिलोवा की सीधे सेटों में जीत

स्टोसुर पहले दौर में बाहर, गैवरिलोवा की सीधे सेटों में जीत

मेलबर्न, 31 जनवरी (एपी) आस्ट्रेलिया की सामंता स्टोसुर को रविवार को यहां यर्रा वैली टेनिस क्लासिक के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी हमवतन डारिया गैवरिलोवा ने आसान जीत दर्ज की।

पिछले साल मार्च के बाद अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रही स्टोसुर को चेक गणराज्य की 16वीं वरीयता प्राप्त मैरी बोजकोवा ने 6-2, 6-0 से हराया।

यूएस ओपन 2011 की चैंपियन स्टोसुर ने कोरोना वायरस महामारी और अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण 2020 में टेनिस से ब्रेक लिया था जिससे वह विश्व रैंकिंग में 112वें नंबर पर खिसक गयी।

वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली विश्व में 451वीं रैंकिग की गैवरिलोवा ने स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा को 6-2, 6-0 से पराजित किया। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने चोटिल होने के कारण एक साल तक बाहर रहने के बाद पिछले साल फ्रेंच ओपन में वापसी की थी।

गैवरिलोवा अगले दौर में 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स से भिड़ेगी। सेरना को पहले दौर में बाई मिली है। आस्ट्रेलिया की विश्व में नंबर एक एशलीग बार्टी को भी पहले दौर में बाई दी गयी है।

आस्ट्रेलियाई ओपन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट अमेरिका की डेनिली कोलिन्स ने बेल्जियम की यसलाइन बोनवेंचर को 6-3, 6-3 से जबकि उनकी हमवतन शेल्बी रोजर्स ने फियोना फेरा को 6-2, 7-5 से पराजित किया।

मेलबर्न पार्क में ही चल रहे एक अन्य टूर्नामेंट जिप्सलैंड ओपन में लाटविया की 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको ने इटली की सारा इरानी को 4-6, 6-3, 6-1 से हराया।

फ्रांस की कारोलिना गर्सिया ने आस्ट्रेलिया की अरानी रोडियोनोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।

एक अन्य मैच में एस्तोनिया की काइया कानेपी ने आस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली आस्त्रा शर्मा के खिलाफ हार के कगार पर पहुंचने के बाद वापसी करके 1-6, 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stosur out in first round, Gavrilova wins in straight sets

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे