ओलंपिक में दिल्ली के स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये देगी राज्य सरकार
By भाषा | Updated: July 9, 2021 21:05 IST2021-07-09T21:05:05+5:302021-07-09T21:05:05+5:30

ओलंपिक में दिल्ली के स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये देगी राज्य सरकार
नयी दिल्ली, नौ जुलाई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार ओलंपिक के रजत पदक विजेता को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी।
सिसौदिया ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
दिल्ली के जो खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं उनमें दीपक कुमार, मनिका बत्रा, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।