अमरावती, 29 दिसंबर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले किदाम्बी श्रीकांत को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को यहां सम्मानित किया।
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जगन ने श्रीकांत के लिये सात लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि और तिरुपति में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करने के लिये पांच एकड़ भूमि की घोषणा की।
श्रीकांत उप जिलाधिकारी पद पर कार्यरत हैं। वह कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री से मिलने गये थे।
श्रीकांत हाल में स्पेन में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।