श्रीकांत और प्रणय इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

By भाषा | Updated: November 17, 2021 18:21 IST2021-11-17T18:21:56+5:302021-11-17T18:21:56+5:30

Srikanth and Prannoy in second round of Indonesia Masters | श्रीकांत और प्रणय इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

श्रीकांत और प्रणय इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

बाली, 17 नवंबर भारत के किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए बुधवार को यहां इंडोनिशया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में विश्व के 71वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को 21-18, 15-21, 21-16 से हराया। यह मैच एक घंटा 15 मिनट तक चला।

दुनिया के 10वें नंबर के पूर्व खिलाड़ी प्रणय ने पहले दौर में मलेशिया के डेरेन ल्यू को 22-20 21-19 से शिकस्त दी।

विश्व रैंकिंग में अभी 15वें स्थान पर काबिज श्रीकांत अगले दौर में छठी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी का सामना करेंगे।

अगले दौर में प्रणय के लिए चुनौती कड़ी कड़ी होगी क्योंकि उन्हें ओलंपिक चैंपियन और डेनमार्क के दूसरे वरीय विक्टर एक्सेलसन से भिड़ना है।

मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और एन सिक्की रेड्डी ने इंडोनेशिया के प्रवीण जोर्डन और मेलाती दीवा ओक्टावियांती की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 21-11, 22-20 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

पुरुष एकल में हालांकि दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी बी साई प्रणीत और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप को हार का सामना करना पड़ा।

तोक्यो ओलंपिक में खेलने वाले प्रणीत को इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो के खिलाफ तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 21-16 14-21 20-22 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि कश्यप को डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस के हाथों 10-21, 19-21 से हार झेलनी पड़ी।

अन्य मुकाबलों में मिश्रित युगल में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन की जोड़ी हांगकांग के चेंग टेक चिंग और एनजी विंग युंग से 15-21 12-21 हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई जबकि बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को हफीज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा की इंडोनेशिया की छठी वरीय जोड़ी के खिलाफ 15-21 16-21 से हार मिली।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन ने मंगलवार को ही दूसरे दौर में जगह बना ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srikanth and Prannoy in second round of Indonesia Masters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे