शारजाह, 30 अक्टूबर श्रीलंका की टीम शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 142 रन पर सिमट गयी।
श्रीलंका के लिये सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा केवल दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
दक्षिण अफ्रीका के लिये तबरेज शम्सी ने चार ओवर में 17 रन देकर जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन ओवर में 17 रन देकर तीन तीन विकेट हासिल किये।
एनरिच नोर्किया को दो विकेट मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।