बांग्लादेश की बड़ी पारी के बाद श्रीलंका की ठोस शुरूआत
By भाषा | Updated: April 23, 2021 20:38 IST2021-04-23T20:38:21+5:302021-04-23T20:38:21+5:30

बांग्लादेश की बड़ी पारी के बाद श्रीलंका की ठोस शुरूआत
पालेकल, 23 अप्रैल (एपी) कप्तान दिमुथ करूणारत्ने की नाबाद 85 पारी से श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के सात विकेट पर 541 रन (पारी घोषित) के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक शुक्रवार को तीन विकेट पर 229 रन बना लिये।
स्टंप्स के समय करुणारत्ने के साथ धनंजय डिसिल्वा 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। श्रीलंका पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 312 रन पीछे है और उसके सात विकेट बचे हुए है।
करूणारत्ने ने सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (58) के साथ पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर ठोस शुरूआत की। ओशादे फर्नांडो (20) और अनुभवी एंजेलो मैथ्यू (25) अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मेराज, तास्किन अहमद और ताइजुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिये।
इससे पहले बांग्लादेश ने चार विकेट पर 474 से दिन की शुरूआत की। विश्वा फर्नांडो ने लिटन दास (50) को आउट कर श्रीलंका को दिन की पहली सफलता दिलायी। मुशफिकुर रहीम 68 रन पर नाबाद रहे।
विश्वा श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 96 रन देकर चार विकेट लिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।