श्रीजेश एफआईएच एथलीट समिति के सदस्य नियुक्त

By भाषा | Updated: May 20, 2021 20:36 IST2021-05-20T20:36:37+5:302021-05-20T20:36:37+5:30

Sreejesh appointed as member of FIH Athletes Committee | श्रीजेश एफआईएच एथलीट समिति के सदस्य नियुक्त

श्रीजेश एफआईएच एथलीट समिति के सदस्य नियुक्त

लुसाने, 20 मार्च भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के कार्यकारी बोर्ड की गुरुवार को वर्चुअल बैठक के दौरान इस शीर्ष संस्था की एथलीट समिति का सदस्य नियुक्त किया गया।

पूर्व में भारतीय टीम की अगुवाई कर चुके श्रीजेश उन चार नये सदस्यों में शामिल हैं जिन्हें कार्यकारी बोर्ड की बैठक में नियुक्त किया गया। इसके दो दिन बाद 47वीं एफआईएच कांग्रेस भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

एफआईएच ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कार्यकारी बोर्ड एथलीट समिति में चार नये सदस्यों की नियुक्ति की पुष्टि करता है। श्रीजेश परातु (भारत), मरलेना रायबाचा (पोलैंड), मोहम्मद मिया (दक्षिण अफ्रीका) और मैट स्वान (आस्ट्रेलिया) अब समिति से जुड़ रहे हैं। ’’

तैतीस वर्षीय श्रीजेश भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और लंबे समय से राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sreejesh appointed as member of FIH Athletes Committee

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे