चेन्नई, 27 मार्च दूसरे एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर का चेन्नई चरण दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव जाने के बाद स्थगित कर दिया गया ।
अगले दौर की जांच के नतीजे नेगेटिव आने पर टूर्नामेंट 29 मार्च से एक अप्रैल के बीच खेला जायेगा । दूसरा दौर और क्वार्टर फाइनल 30 मार्च से खेला जायेगा । भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी ।
दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉ से हटा दिया गया है । टूर्नामेंट शनिवार को शुरू होना था लेकिन इसे सोमवार तक टाल दिया गया है ताकि अगले दौर की जांच हो सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।