Sports Top Headlines: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम घोषित, एशियन गेम्स में भारत के 15 मेडल

By विनीत कुमार | Updated: August 23, 2018 07:19 IST2018-08-23T07:19:32+5:302018-08-23T07:19:32+5:30

Sports top Headlines: खेल जगत में कौन सी खबरें रही बुधवार (22 अगस्त) को छाई और आज किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

sports top headlines news in hindi 23rd august 2018 and updates | Sports Top Headlines: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम घोषित, एशियन गेम्स में भारत के 15 मेडल

Sports Headlines

नई दिल्ली, 23 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। तीसरे टेस्ट की टीम से बाहर रहे मुरली विजय और कुलदीप यादव को आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। मुरली विजय नॉटिंघम में खेले गये तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किये गये थे जबकि कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में मौका देने पर कई सवाल उठे थे। (पूरी खबर पढें)

भारत की टेस्ट सरीरीज में वापसी

जसप्रीत बुमराह (85/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने नॉटिंघम में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से वापसी कर ली है। इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में 521 रन बनाने का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम मैच के पांचवें दिन 317 पर सिमट गई। आखिरी बल्लेबाज के रूप में जेम्स एंडरसन (11) आउट हुए। उनका विकेट दिन के तीसरे ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने झटका। आदिल राशिद 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। (पूरी खबर पढ़ें)

एशियन गेम्स में चौथे दिन कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

निशानेबाजी रेंज पर भारत के शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए राही सरनोबत एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई जबकि वुशु खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार कांस्य पदक हासिल किये। भारत चार स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य के साथ पदक तालिका में सातवें स्थान पर है। चीन 37 स्वर्ण समेत 82 पदक लेकर शीर्ष पर है। (पूरी खबर पढ़ें)

एशियन गेम्स 2018: महिला एकल में सिंधु-साइना को आसान ड्रॉ 

एशियाई खेलों में साइना नेहवाल और पी वी सिंधु को महिला एकल के ड्रॉ के अलग अलग हिस्से में जगह दी गयी है और दोनों के बीच भिड़ंत फाइनल में ही हो सकती है। कल से महिला एकल स्पर्धा शुरू होगी। तीसरी वरीयता सिंधु अपने अभियान की शुरूआत वियतनाम की थि ट्रांग वू के खिलाफ जबकि साइना ईरान की सोराया अघाईहजियाघा के खिलाफ करेंगी। (पूरी खबर पढ़ें)

एशियन गेम्स 2018: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 से हराया

इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने बुधवार को अपने दूसरे पूल मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 से हराया। भारत के लिए आकाशदीप सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और ललित उपाध्याय ने तीन-तीन जबकि हरनमनप्रीत ने चार गोल दागे। भारत की हॉकी में पिछले 86 सालों में ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 1932 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 से हराया था। (पूरी खबर पढ़ें)

तीसरे टेस्ट में जीत को कोहली ने केरल बाढ़ पीड़ितों को किया समर्पित

भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच टेस्ट मैचो की सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को 203 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारतीय टीम की बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितो को समर्पित किया। इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news in hindi 23rd august 2018 and updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे