एशियन गेम्स 2018: महिला एकल में सिंधु-साइना को आसान ड्रॉ मिला, कल से शुरू होंगे मुकाबले

By भाषा | Published: August 22, 2018 08:22 PM2018-08-22T20:22:03+5:302018-08-22T20:22:03+5:30

पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत को पहले राउंड में बाई मिली है लेकिन उनका प्री क्वॉर्टर फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन वांग जू वेई से सामना हो सकता है।

asian games pv sindhu and saina nehwal gets easy draw may play finals | एशियन गेम्स 2018: महिला एकल में सिंधु-साइना को आसान ड्रॉ मिला, कल से शुरू होंगे मुकाबले

पीवी सिंधु और साइना नेहवाल

जकार्ता, 22 अगस्त: एशियाई खेलों में साइना नेहवाल और पी वी सिंधु को महिला एकल के ड्रॉ के अलग अलग हिस्से में जगह दी गयी है और दोनों के बीच भिड़ंत फाइनल में ही हो सकती है। कल से महिला एकल स्पर्धा शुरू होगी। तीसरी वरीयता सिंधु अपने अभियान की शुरूआत वियतनाम की थि ट्रांग वू के खिलाफ जबकि साइना ईरान की सोराया अघाईहजियाघा के खिलाफ करेंगी।

सिंधु का सेमीफाइनल तक का सफर आसान होने की उम्मीद है जहां वह दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से भिड़ सकती हैं। सिंधु ने टीम स्पर्धा में यामागुची को हराया था। साइना आगे थाइलैंड की चौथी वरीय रात्नाचोक इंतानोन से भिड़ सकती है।

पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत को पहले राउंड में बाई मिली है लेकिन उनका प्री क्वॉर्टर फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन वांग जू वेई से सामना हो सकता है। वह दूसरे राउंड में हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेंट से भिड़ेंगे। एच एस प्रणय को भी पहले राउंड में बाई मिली है और वह पहला मैच थाइलैंड के कांताफोन वांगचारोएन से खेलेंगे। लेकिन आगे उनकी राह आसान नहीं होगी क्योंकि उनके हाफ में केनो मोमोटा और चेन लोंग जैसे खिलाड़ी हैं।

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी महिला युगल में हांगकांग की नग विंग युंग और यूएंग नगा टिंग की जोड़ी से भिड़ेंगी। सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी हांगकांग के चुंग योनी और ताम चुन हेइ की जोड़ी के खिलाफ खेलेगी।

Web Title: asian games pv sindhu and saina nehwal gets easy draw may play finals

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे