Sports Top Headlines: रोहित के शतक से भारत का टी20 सीरीज पर कब्जा, पढ़ें खेल की सभी बड़ी खबरें
By विनीत कुमार | Updated: July 9, 2018 07:19 IST2018-07-09T07:19:21+5:302018-07-09T07:19:21+5:30
खेल की किन खबरों ने रविवार (8 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ

Sports Headlines
नई दिल्ली, 9 जुलाई: भारत ने तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या रहे। रोहित ने जहां शतकीय पारी खेली, वहीं पंड्या का हरफनमौला प्रदर्शन भी अहम साबित हुआ। इसके अलावा जिम्नैस्टिक वर्ल्ड कप से अच्छी खबर आई जहां दीपा कर्माकर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर भारत का कब्जा
रोहित शर्मा (नाबाद 100 रन) की बेजोड़ सेंचुरी और हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारत के सामने जीत के लिए 199 रनों का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन टीम ने केवल 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गए। (पूरी खबर पढ़ें)
धोनी और रोहित ने हासिल की नई उपलब्धि
महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल टी20 में 50 कैच लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। साथ ही वह किसी एक इंटरनेशनल टी20 मैच में पांच कैच लेने वाले भी पहले विकेटकीपर हो गए हैं। रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 में 2000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम और मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक हासिल कर सके हैं। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों में यह उपलब्धि केवल विराट कोहली के नाम है।
थाईलैंड: गुफा से निकाले गए 4 बच्चे
उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में दो सप्ताह से अधिक समय से फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके कोच में से 4 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इससे पहले 6 बच्चों के निकाले जाने की खबर आई थी। हालांकि, बाद में साफ हुआ कि अभी तक 4 बच्चे ही निकाले जा सके हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
दीपा कर्माकर ने जिम्नैस्टिक वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड
चोट के कारण करीब दो साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने वाली भारत की शीर्ष जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने तुर्की के मर्सिन में चल रहे एफआईजी कलात्मक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। त्रिपुरा की 24 वर्षीय जिम्नास्ट 2016 रियो ओलंपिक में वाल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थी। (पूरी खबर पढ़ें)
पाकिस्तान ने जीती टी20 ट्राई सीरीज
पाकिस्तान ने फखर जमान (91) की धुआंधार पारी की बदौलत रविवार को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर टी20 ट्राई सीरीज जीत ली। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में जीत का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। (पूरी खबर पढ़ें)