थाईलैंड: गुफा से निकाले गए 4 बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन का अगला चरण 10 घंटे बाद दोबारा होगा शुरू

By विनीत कुमार | Published: July 8, 2018 06:39 PM2018-07-08T18:39:47+5:302018-07-08T20:38:06+5:30

गुफा में जिस जगह ये बच्चे जहां फंसे हुए हैं वह उनके उसमें दाखिल होने की जगह से करीब 4 किलोमीटर अंदर है।

thailand cave rescue mission free boys and football coach | थाईलैंड: गुफा से निकाले गए 4 बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन का अगला चरण 10 घंटे बाद दोबारा होगा शुरू

Thailand Cave Rescue

मे साई (थाईलैंड), 8 जुलाई: उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में दो सप्ताह से अधिक समय से फंसे 12 फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके कोच में से 4 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इससे पहले 6 बच्चों के निकाले जाने की खबर आई थी। हालांकि, बाद में साफ हुआ कि अभी तक 4 बच्चे ही निकाले जा सके हैं। थाईलैंड के एक अधिकारी के अनुसार अब आज का रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन का अगला चरण 10 से 12 घंटे बाद दोबारा शुरू किया जाएगा। पहले चरण में रविवार को दो बच्चों को निकाला गया और इसके ठीक बाद 4 और बच्चे गुफा से सफलतापूर्वक बाहर लाए गए। इसके बाद इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने रविवार को 'वाइल्ड बोर्स' नाम की इस फुटबॉल टीम के बच्चों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया और बचावकर्मी गुफा में दाखिल हुए। हालांकि, इन फंसे हुए बच्चों के पास मदद पहुंचाने और इनके बचाने का अभियान पिछले कई दिनों से जारी है। 


गुफा में जिस जगह ये बच्चे जहां फंसे हुए हैं वह उनके उसमें दाखिल होने की जगह से करीब 4 किलोमीटर अंदर है। गुफा में पानी भरा है और माना जा रहा है कि उन्हें निकालने में दो से तीन दिन का समय लगेगा।

गौरतलब है कि ये बच्चे और इनके कोच 23 जून को लापता हुए थे और 9 दिनों बाद इनके जिंदा होने की खबर मिली। इसके बाद से ही पूरी दुनिया की नजर इस बचाव अभियान पर लगी हुई है। ये बच्चे फुटबॉल के अभ्यास के बाद गुफा में गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहां फंस गए। बता दें कि नौ दिनों से एक गुफा में बंद होने से बच्चों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है और वे कमजोर हो रहे हैं। हालांकि, इन्हें दवाईयां और खाना लगातार पहुंचाया जा रहा है।

इस बीच बारिश के कारण लगातार बचाव कार्य में बाधा आ रही है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार रविवार की दोपहर से सामान्य या इससे अधिक बारिश की संभावना जताई गई है और ये सोमवार से गुरुवार तक जारी रह सकती है। 

यह भी पढ़ें- थाईलैंड: गुफा में दाखिल हुए बचावकर्मी, जानिए कैसे दो से तीन दिन में बच्चों को निकाला जाएगा बाहर

Web Title: thailand cave rescue mission free boys and football coach

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे