Ind Vs Eng: रोहित के शतक और हार्दिक पंड्या के दमदार प्रदर्शन से जीता भारत, T20 सीरीज पर कब्जा

भारत के सामने जीत के लिए 199 रनों का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन टीम ने केवल 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

By विनीत कुमार | Published: July 8, 2018 10:36 PM2018-07-08T22:36:41+5:302018-07-08T22:40:13+5:30

rohit sharma ton and hardik pandya performance helps india to beat england in 3rd t20 to clinch series | Ind Vs Eng: रोहित के शतक और हार्दिक पंड्या के दमदार प्रदर्शन से जीता भारत, T20 सीरीज पर कब्जा

Rohit Sharma and Virat Kohli

googleNewsNext

ब्रिस्टल, 8 जुलाई: रोहित शर्मा (नाबाद 100 रन) की बेजोड़ सेंचुरी और हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारत के सामने जीत के लिए 199 रनों का मुश्किल लक्ष्य था लेकिन टीम ने केवल 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गए।

रोहित शर्मा ने ठोकी इंटरनेशनल टी20 की तीसरी सेंचुरी

भारत की जीत में रोहित शर्मा की पारी की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 11 चौके जड़े। शिखर धवन (5) के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित ने आखिर में हार्दिक पंड्या (33 नाबाद) के साथ 50 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को जीत तक पहुंचाया। पंड्या ने 14 गेंदों की पारी में दो छक्के और चार चौके लगाए। उन्होंने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng: धोनी ने एक टी20 मैच में कर डाले दो बड़े कारनामे, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

भारत को पहला झटका 21 रनों पर धवन के रूप में लगा। इसके बाद 62 रनों के योग पर लोकेश राहुल (19) भी जेक बॉल की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली (43) ने रोहित शर्मा के साथ 88 रनों की साझेदारी की और भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। बढ़ते रन रेट के दबाव में आखिरकार कोहली क्रिस जॉर्डन का शिकार हुए। इसके बाद बैटिंग क्रम में सुरेश रैना और एम एस धोनी से पहले पंड्या बल्लेबाजी के लिए उतरे और आतिशी पारी खेलते हुए भारत को जीत तक पहुंचा दिया।

पंड्या ने बॉलिंग में भी किया कमाल

इससे पहले इंग्लैंड की पारी के दौरान पंड्या ने गेंदबाजी से भी बड़ा कमाल किया। जेसन रॉय (67) और जोस बटलर (34) ने इंग्लैंड को दमदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 94 रन जोड़ दिए। सिद्धार्थ कौल ने बटलर को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके कुछ देर बाद दीपक चाहर ने भी जेसन रॉय को धोनी के हाथों कैच कराकर अपना अपना इंटरनेशनल मैचों में शिकार किया। साथ ही धोनी का भी इंटरनेशनल टी20 में यह 50वां कैच था। 

यह भी पढ़ें- एक फैन ने किया कमेंट, 'धोनी ने खत्म किया सहवाग का करियर?' वीरू ने दिया ये जवाब

रॉय ने 31 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 67 रन बनाये। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने इयान मोर्गन (6), एलेक्स हेल्स (30), बेन स्टोक्स (14) और जॉनी बेयरस्टो (25) का विकेट लेकर भारत को वापसी को वापसी का मौका दे दिया।  इंग्लैंड ने दस ओवर तक दो विकेट पर 112 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये जिससे रन गति पर असर पड़ा और भारत ने उसे 200 रन के पार नहीं पहुंचने दिया। 

अपने पहले ओवर में 22 रन लुटाने वाले पंड्या ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर चार विकेट लिये। सिद्धार्थ कौल ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किये। उमेश यादव ने चार ओवर में 48 रन देकर एक जबकि पहले इंटरनेशनल मैच खेल रहे दीपक चाहर ने 43 रन देकर एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें- फखर जमान के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराकर जीती टी20 ट्राई सीरीज
 

Open in app