Sports Top Headlines: ब्राजील-बेल्जियम वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में, भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज आज होगी शुरू

By सुमित राय | Published: July 3, 2018 07:31 AM2018-07-03T07:31:40+5:302018-07-03T07:31:40+5:30

खेल की किन खबरों ने सोमवार (2 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news 3rd july 2018 and fifa world cup 2018 updates | Sports Top Headlines: ब्राजील-बेल्जियम वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में, भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज आज होगी शुरू

sports top headlines news 3rd july 2018 and fifa world cup 2018 updates

नई दिल्ली, 3 जुलाई 2018। फीफा विश्व कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में ब्राजील की टीम ने मेक्सिको की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे मैच में बेल्जियम ने जापान को मात देकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। वहीं क्रिकेट जगत की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज आज होगा।

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का पहला मैच आज

खेल के छोटे प्रारूपों में पिछले कुछ समय में दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम आज (मंगलवार) पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में साथ इंग्लैंड दौरे की कड़ी चुनौती की शुरुआत करेगी। इंग्लैंड की टीम ने पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों में काफी प्रगति की है और यही विराट कोहली तथा उनकी टीम के सबसे बड़ी चुनौती होगी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

FIFA: 32 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची बेल्जियम की टीम

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल छठे मुकाबले में बेल्जियम की टीम ने जापान को 3-2 से हरा दिया। बेल्जियम की टीम ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज करते हुए 32 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं जापान की टीम साल 2002 और 2010 के बाद एक बार फिर प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

FIFA WC: क्वार्टर फाइनल लगातार 7वीं बार ब्राजील

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पांचवें प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में ब्राजील ने मेक्सिको को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यह लगातार सातवां मौका है जब ब्राजील की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं मेक्सिको की टीम लगातार सातवीं बार विश्व कप के अंतिम 16 की बाधा को पार करने में विफल रही। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

डीडीसीए में रजत शर्मा की एंट्री, RTI संबंधी फैसले पर लग सकती है रोक

वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को 517 वोट से हराकर आज दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के नये अध्यक्ष बन गए हैं। डीडीसीए चुनाव में रजत शर्मा के समूह ने सभी 12 सीटें जीत लीं। शर्मा को 1,531 वोट मिले जबकि मदन लाल को 1,004 वोट से संतोष करना पड़ा। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

विंबलडन 2018: रोजर फेडरर और वीनस विलियम्स अगले दौर में

मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर ने तीन सेट में आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में नौंवे खिताब के लिये अपने अभियान की सोमवार को शानदार शुरुआत की है। वहीं, महिला वर्ग में अमेरिका की वीनस विलियम्स भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही हैं जबकि यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस फिर पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

आईसीसी ने राहुल द्रविड़ को हॉल ऑफ फेम में किया शामिल

द वॉल के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा सम्मान दिया। आईसीसी ने राहुल द्रविड़ को हॉल ऑफ फेम से सम्मानति किया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

 

Web Title: sports top headlines news 3rd july 2018 and fifa world cup 2018 updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे